Happy Birthday Wishes in Hindi: चाहे जन्मदिन हमारे किसी परिवार जन का हो, किसी दोस्त का, या अपने किसी खास का, हम इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को स्नेह और आशीर्वाद भरे कुछ खास मैसेजेस से उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में (happy birthday wish) देकर उन्हे खुश करने कि कोशिश जरूर करते हैं।
और इसीलिये, आज के इस पोस्ट मे हम आपके लिये 100+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हे स्पेशल फील करवा सकते हैं और उनके जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं इन Best Happy Birthday Quotes, Wishes, & Messages in Hindi को जो आपके प्रियजनों के जन्मदिन को यादगार बना सकते हैं।
- ये भी पढ़िए: GF के जन्मदिन के लिए Romantic Birthday Wishes
100+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi
तो दोस्तों, यह रहे Best Happy Birthday Wishes, Thoughts, Shayari, & Quotes in Hindi जिन्हे आप चाहे तो अपने प्रियजनों को लिखकर या चाहे तो बोलकर उन्हे birthday wish कर सकते हैं।
- ये भी पढ़िए: Boyfriend के जन्मदिन के लिए Romantic Birthday Wishes
Short & Simple Happy Birthday Wishes in Hindi
1.आपके जन्मदिन पर मैं कामना करता हूँ कि आप सफल होवे और हमेशा खुश रहो।
2. तुम्हारी जिंदगी का हर दिन खुशियों से भरा हो, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
3. भगवान तुम्हें लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन और ढेर सारी खुशियां दे, आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
4. भगवान करे कि आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो, आपकी जिंदगी में हर दिन नया उत्साह हो, आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
5. इस जन्मदिन पर मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से आपके लिए ढेर सारी खुशियां, सफलता और प्यार की शुभकामनाएं!
6. भगवान करे कि आपकी जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहे, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
7. ये साल आपके लिए खुशियों से भरा हो, आपके हर सपने सच हों, आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
8. आपकी जिंदगी में हमेशा प्यार और खुशियों की बारिश हो, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. भगवान आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें, आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
10. मेरी दुआ है कि भगवान हर दिन आपके लिए नई खुशियां और अवसर लेकर आए, जन्मदिन की बधाई!
11. जीवन का हर मोड़ आपको सफलता और खुशियों से भर दे, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
12. ईश्वर करे कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों और सफलता से भरी रहे, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
13. आप को दिल की गहराईयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
14. जन्मदिन की इस खास दिन पर ढेर सारी तोहफे के साथ साथ आपको ढेर सारी खुशियां और प्यार मिले, आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!
15. भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें, आपके सभी सपने सच हो, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
16. जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं! आपके जीवन में हमेशा खुशियों का सवेरा हो और आपका आने वाला साल आपके लिए नई ऊंचाइयाँ लेकर आए।
17. जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो और सफलता आपके कदम चूमे।
18. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! भगवान करे कि आपका हर सपना पूरा हो और आपकी होंठो से मुस्कान कभी न मिटे।
19. आपके विशेष दिन पर, विशेष व्यक्ति द्वारा, विशेष व्यक्ति को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
20. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आपका हर दिन नया और यादगार हो।
21. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी जिंदगी में हमेशा खुशियों का सूरज चमकता रहे और हर दिन नई सफलता मिले।
22. हर खुशी मिले तुमको यही कामना है हमारी, जिंदगी मे मिले आपको खुशियां सारी! जन्मोत्सव की तहे दिल से शुभकामनाएं!
23. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आपका हर दिन प्यार और आनंद से भरा हो और आप सदा मुस्कुराते रहें।
24. जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ! आप हमेशा स्वस्थ, खुशहाल और सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहें।
25. भगवान आपके जीवन के हर कठिन राह को आसान बना दे यही दुवा है हमारी। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
26. आपके जीवन मे हमेशा यश और वैभव की प्रार्प्ति हो तथा आपके जीवन मे निरंतर खुशी की धारा बहती रहे. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
27. जन्मदिन मुबारक! आपका हर दिन प्यार और आनंद से भरा हो और आप सदा मुस्कुराते रहें।
28. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! आपका हर सपना साकार हो और जीवन में हमेशा नई रौशनी बनी रहे।
29. भगवान आपको सदैव सही रास्ता दिखायें, आपको जन्मदिन मुबारक हो।
30. आपका जीवन हमेशा उत्साह और उमंग से भरा रहे और हर दिन आपके लिए नई खुशियों की सौगात लेकर आए। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- ये भी पढ़िए: पापा के लिये प्यार भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi
1. दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें तो याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है।
Happy Birthday, My Friend!
2. इतनी सी दुआ मेरी कुबूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ कुबूल हो जाये,
तुम्हे मिले जन्मदिन पर लाखो खुशियां,
और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंजूर हो जाये।
Wish You a Very Happy Birthday!
3. यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंगदी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजारो खुशियां,
चाहे उसमे शामिल हम ना हो।
Many Many Happy Return of the Day, Yaar!
4. खुदा बुरी नज़र से बचाये आपको,
चांद सितारों से सजाये आपको,
गम क्या होता है आप ये भूल ही जाओ,
खुदा जिनदगी में इतना हंसाये आपको।
Happy Birthday, Mere Dost!
5. जीवन जिनका नंदनवन है,
जीवन जिनका शीतल चंदन है,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
आपका शत शत अभिनंदन है।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त!
6. आपके जन्मदिन पर आप पर हजारो खुशियां बरसे,
खुशियां इस कदर बरसे कि आप गम को तरसे।
जन्मदिन की बधाई, दोस्त!
7. तुम हमारे हैं सदा ही, हम तुम्हारे हैं,
भावनाओ के सुमन सब आज वारे हैं,
कह रहा हैं धरती का कण कण,
तुम जियो इतने बरस जितने सितारे हैं।
Very Happy Birthday, Yaar!
8. सावन हमेशा बरसते रहे,
फूल सदा खिलता रहे,
सद्गुणो की सौरभ से,
जीवन आपका महकता रहे।
जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं!
9. छाई रहे जीवन में बहार,
बगिया फूलों की खिलते रहे,
ज़िंदगी के हर मोड़ पर,
सफलता तुम्हे मिलते रहे।
हैप्पी बर्थडे, मेरे यार!
10. बना हुआ गीत प्रेम का,
मन के कोमल तारों से,
है यही हमारी शुभकामाना,
तुम फूलो सदा बहारों में।
Very Happy Birthday, Yaar!
11. दुआएं खुशियां मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे सदा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले आपको।
Happy Birthday!
12. प्यार से भरे जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पडे आपको,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक दोस्त!
13. खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहकर भी पास नज़र आयेंगे।
Happy Birthday, My Freind!
14. ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिये,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिये,
तेरी दर पर आऊंगा यू ही हर साल,
उसको कभी दुख ही वजह ना दीजिये।
Happy Birthyday, Friend.!
15. तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी आपकी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल आपका,
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियां दे,
आपको आने वाला यह कल आपका।
Happy Birthday, My Friend!
16. कैसे करू शुक्रिया उसका इस दिन के लिये,
जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिये,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
अस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिये।
जन्मदिन की ढेरो बधाई, दोस्त!
17. फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिये,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त!
18. दुआ मिले सब से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनो से रहमत मिले रब से,
दुनिया में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से यही दुआ है मेरी रब से।
Happy Birthday!
19. आसमान की बुलंदियो पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं!
20. दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
जन्मदिन मुबारक हो तुझे तेरा,
कभी किसी की नज़र ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा-प्यारा।
हैप्पी बर्थडे, मेरे यार!
ये भी पढ़िए: बहन के जन्मदिन के लिए प्यार भरे बधाई संदेश
Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari
1. जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे।
देता है दिल यह दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन की बधाई!
2. निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हजार खुशियाँ दे आपको।
Happy birthday to you, Dear!
3. मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसुरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महफिल सज जाये हसीन नज़ारो से।
Happy Birthday, Dear…
4. जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आंखों में बसे नये ख्वाब मुबारक,
ज़िंदगी जो लेकर आयी है आपके लिये आज,
वो तमाम खुशियाँ की हंसी सौगात मुबारक।
Happy Birthday!
5. हंसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियाँ का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तुफान भी उसे बुझा ना पाये।
Happy Birthday, Dear!
6. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियाँ का जहाँ आपको,
जब कभी मांगे आप आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको।
Many Many Happy Returns of the Day!
7. ऐसी क्या दुआ दू आपको,
जो आपके लबो पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दूआ है मेरी सितारो की रौशनी से,
कि खुदा आपकी तकदीर बना दे।
Wish You a Vey Happy Birthday, Dear!
8. ख्वाबो क बिछौना, खुशियों का चादर हो,
दूआओ का आसमां, प्यार का सागर हो,
जन्मदिन पर आपके है यही दुआ खुदा से,
कि हर कहीं आपकी चर्चा, आपका आदर हो।
Happy Birthday!
9. है आरजू आपका नाम पूरे जहाँ में चमके,
कामयाबी आपकी फूलो से महके,
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ,
कि सारे जहाँ की खुशियाँ आपके जीवन में चहके।
Wish You a Vey Happy Birthday!
10. हर रोज़ मन में आपके नये ख्वाब खिलते रहे,
और हकीकत में वो ख्वाब आपको मिलते रहे,
मांगते हैं दिन रात यही दुआ खुदा से,
कि आपकी कामयाबी की कहानी हर पन्ने पर लिखती रहे।
Many Many Happy Returns of the Day!
11. बनकर नई सुबह नई बहार आयी है,
संग में खुशियों का खुमार लाई है,
रहोगे हंसते यू ही आप ज़िंदगी भर,
खुदा ने खुद हाँथो से आपकी ज़िंदगी सजाई है।
जन्मदिन मुबारक हो!
12. हर पल आपका खुशियों से सजाया है,
बडी फूर्सत से खुदा ने आपको बनाया है,
रहे सदा सलामत आप और आपकी खुशियाँ,
यही हर दुआ में हमने खुदा को बताया है।
Happy Birthday to You!
13. जन्मदिन की आपको ढेरो बधाई देते हैं,
सदा रहो आप खुशहाल यही दुहाई देते हैं,
दिल को सूकून सा आ जाता है,
जब मुस्कुराते हुये आप देखाई देते हैं।
ये जन्मदिन आपकि ज़िंदगी में ढेरो मुस्कुराहटे लाये। हैप्पी बर्थडे!
14. खुशियाँ ही खुशियाँ हो खुदा आपको ऐसी तकदीर दे,
बने कामयाबी की गवाह हाँथो में ऐसी लकीर दे,
जन्मदिन के शुभ दिन पर दुआ है,
खुदा आपको खूबसूरती की हर तस्वीर दे।
हैप्पी बर्थडे!
15. फूल से सजी हो जिंदगी आपकी,
जीत से भरी हो ज़िंदगी आपकी,
हर साल मनाओ जन्मदिन आप ऐसे ही,
खुशियों की परछायी हो ज़िंदगी आपकी।
जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं!
16. ना खुशियों की कमी हो, ना मुस्कुराहटों की कमी हो,
तारों से सजा आसमा आपका, फूलों से सजी जमीं हो,
कभी ना आये आपकी इन प्यारी आंखो मे आंसू,
भीगे पलके अगर आपकी तो वो सिर्फ खुशियों की नमी हो।
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
17. खिले हो फूल तो बाग खुबसूरत लगते हैं,
भरे हो पानी से तो तालाब खुबसूरत लगते हैं,
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते हि रहो आप क्योंकि,
मुस्कुराते हुये हमे आप खुबसूरत लगते हैं।
Very Very Happy Birthdat to You!
18. नाम चमके आपका चांद सितारों जैसा,
काम महके आपका फूल बहारों जैसा,
कायनात मे कहीं ना मने जन्मदिन,
आपके जन्मदिन के नजारों जैसा।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
19. चहरे पर सदा मुस्कान बनी रहे,
ज़िंदगी में खुशियों की दुकान सजी रहे,
पता ही ना चले क्या होता है गम,
ज़िंदगी में आपके मुस्कुराहटों की रौनक लगी रहे।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो आपको!
20. चेहरे पर मुस्कान आपके कमाल लगती है,
हो आंखो में खुशी तो बेमिसाल लगती है,
खुदा करे यूँ ही मुस्कुराते रहो आप,
आपके मुस्कुराने से ये फिसाये खुशाहाल लगती है।
Happy Birthday to You, Dear!
- ये भी पढ़िए: पत्नि के जन्मदिन के लिए Special Birthday Wishes
Happy Birthday Wishes in Hindi Quotes Status
1. भगवान करे आपका जीवन हमेशा उत्साह, उमंग और प्रेम से भरपूर रहे। आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार हो, सफलता आपके कदम चूमे, आपकी हर मनोकामना पूरी हो, और हर दिन आपके लिए नई उमंग और उत्साह लेकर आए। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
2. जन्मदिन के इस खास दिवस पर मैं ईश्वर से आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों की कामना करता हूँ। आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो और आपको दुनिया की सारी खुशियाँ मिलें। आपका जीवन हर दिन नये रंगों से भरा हो और हर पल आपके लिए खुशियों की नई सौगात लाए। जन्मदिन मुबारक हो!
3. जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ! भगवान आपको लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि दें। आपका हर दिन उत्साह और उमंग से भरा हो। आप जहां भी जाएं, सफलता आपके कदम चूमे और हर दिन नई खुशियाँ लेकर आए।
4. जन्मदिन मुबारक हो! इस खास दिन पर मेरी दिल से कामना है कि आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बारिश होती रहे। आपके सपने साकार हों और हर कदम पर सफलता आपको मिलती रहे। आपका जीवन प्यार, शांति और समृद्धि से भरा हो।
5. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! भगवान आपको अनगिनत खुशियाँ और अद्वितीय सफलताएँ प्रदान करें। आपका हर दिन एक नया सवेरा लेकर आए, जिसमें नई उम्मीदें और नई आशाएँ जागें। आपका जीवन सदैव खुशी और उल्लास से भरा रहे।
6. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आपका जीवन हमेशा खुशियों की बगिया बना रहे। आपके हर कदम पर सफलता और समृद्धि आपके साथ हो। भगवान आपको लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, और हर दिन आपके लिए नई खुशियाँ लाए।
7. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आपके जीवन का हर पल खुशियों से महकता रहे। आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो और आपको जीवन में सभी सुख-सुविधाएँ प्राप्त हों। भगवान आपको हमेशा खुश और स्वस्थ रखें।
8. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! भगवान आपकी जिंदगी में हमेशा खुशियों की बौछार करें। आपके सभी सपने और इच्छाएँ पूरी हों। आपका हर दिन नई आशाओं और उमंगों से भरा हो और सफलता आपके कदम चूमे।
9. आपको जन्मदिन मुबारक हो! भगवान करे आपकी जिंदगी में हर दिन नई खुशियाँ और नई सफलताएँ आएं। आपका जीवन हमेशा प्यार और खुशियों से भरा रहे। भगवान आपको लंबी उम्र और सुखी जीवन प्रदान करें।
10. आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ! आपकी जिंदगी हमेशा हंसती-खिलखिलाती रहे और हर दिन आपके लिए खुशियों का खजाना लेकर आए। भगवान आपकी हर ख्वाहिश पूरी करें और आपको जीवन में हर खुशी मिले।
Video: Happy Birthday Wishes in Hindi
Conclusion
आशा करते हैं कि आपको हमारी Happy birthday wishes in hindi का यह संग्रह अच्छी लगी होगी। आप इन birthday wishes के जरिये अपने परिजनो और दोस्तों को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ देकर उनके जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। और हिंदी में इसी तरह के birthday wishes, Instagram captions, bio, quotes, और shayari से जुड़े पोस्ट पढ़ने के लिये हमारे ब्लॉग को Susbscribe जरूर करे।
FAQ: Happy Birthday Wishes in Hindi
1. जन्मदिन के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हें हमेशा सफलता, प्यार और खुशियां मिलती रहें। तुम्हारा साथ मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।
2. जन्मदिन पर बधाई देने के लिए क्या लिखें?
जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आप एक प्यार भरा दिल छू लेने वाला संदेश लिख सकते हैं, जैसे “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे और तुम्हारे सारे सपने पूरे हों।” इसके साथ ही, आप उनकी पसंद की गिफ्ट देकर उनके दिन को और खास बना सकते हैं।
3. हैप्पी बर्थडे न्यू तरीके से कैसे विश करें?
हैप्पी बर्थडे न्यू तरीके से विश करने के लिए आप एक वीडियो संदेश बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, “तुम्हारी जिंदगी में हर दिन नया हो, जन्मदिन की शुभकामनाएं!” इसके साथ ही पुराने पलों की यादें और मजेदार सरप्राइज जोड़कर उनके इस खास दिन को और अनोखा बना सकते हैं।
4. बर्थडे पर स्टेटस में क्या लिखें?
बर्थडे पर स्टेटस में आप एक खास संदेश लिख सकती हैं, जैसे “तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!” साथ में आप उस व्यक्ति के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें या वीडियो भी शेयर कर सकती हैं, जिससे आपका स्टेटस दिल छू लेने वाला और यादगार बन जाएगा।
5. किसी खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें?
किसी खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप एक दिल छू लेने वाला संदेश लिख सकते हैं, जैसे “तुम मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा हो, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!” इसके साथ ही आप एक सुंदर तोहफा या सरप्राइज देकर भी उन्हे Impress कर सकते हैं।
Thank You So Much. Brother, For sharing this.