Call Details Kaise Nikale: इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि चाहे आप Airtel, Jio, Vi, BSNL या और कोई भी सिम यूजर हो, अगर आप अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन Call Details निकालना चाहते हैं तो वो आप कैसे कर सकते है।
आज के इस डिजिटल युग में कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है जब हमें अपने फोन कॉल डिटेल्स जानने की ज़रूरत पड़ जाती है कि हमने किस समय, किस नंबर पर, और कितनी देर तक बात की। कारण चाहे व्यक्तिगत हो या पेशेवर, कॉल डिटेल्स निकालना आवश्यक बन गया है।
हालाकि अगर आप खुद के मोबाइल नंबर की Call Details देखना चाहते हैं तो वो आप बड़ी ही आसानी से अपने ही मोबाइल के call history पे जाकर देख सकते है कि आपने कब, किस समय, किस नंबर पर, और कितनी देर तक बात की है।
लेकिन अगर आप दूसरों का Call Details अपने ही मोबाइल में देखना चाहते है, तो ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल है। इसके लिये आपको पता होना चाहिए कि kisi bhi number ki call details kaise nikale, और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं।
Call Details Kaise Nikale 2024: किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालें आसानी से
इस पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप प्रमुख मोबाइल कंपनियों जैसे Airtel, Jio, और Vi (Vodafone Idea) की सिम से कॉल डिटेल्स बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं और वो भी अपने घर बैठे। हम आपको हर कंपनी के अलग-अलग सरल और स्पष्ट प्रक्रियाओं से Call Details निकालने के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे।
तो आपसे अनुरोध है कि अगर आप घर बैठे किसी भी नंबर की Call Details ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन पर ही निकालना चाहते है, तो इसके लिए आप इस ब्लॉग आर्टिकल को अंत तक पूरा पढियेगा।
Call Details Kaise Nikale: Step-by-Step Process
वैसे तो कई तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपनी या दूसरे के मोबाइल नंबर की Call Details बड़ी आसानी से निकाल सकते है। आइये जानते है उन सभी तरीको के बारे में जिससे आप Airtel, Jio, Vi (Vodafone Idea), और BSNL जैसे प्रमुख मोबाइल कंपनियों की Call Details निकाल सकते है।
Airtel Number Se Call Details Kaise Nikale
अगर आप Airtel SIM उपभोक्ता हैं और अपने मोबाइल नंबर की Call Details निकालना चाहते है तो इसके लिये Airtel कम्पनी की तरफ से अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिये कई सुविधायें दी गई है। जैसे
- Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके
- Airtel की आधिकारिक website पर जाकर
- Airtel नंबर से सीधे SMS के जरिये
- Airtel की Customer Care Service की मदद से
Airtel ki Call Details Kaise Nikale: Airtel Thanks App के जरिये
1. Airtel की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे आपको अपने मोबाइल पर Google Play Store app को खोलना होगा और वहाँ से Airtel Thanks App को install करना होगा।
2. App मोबाइल में install हो जाने के बाद आपको इस app को open करना है।
3. App के opne होने के बाद आपको अपनी सुविधा के अनुसार अपना पसंदीदा भाषा (language) का चयन करना होगा।
4. अगले step में आपके Airtel मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, इस OTP को डालकर आपको Airtel Thanks App पर sign in कर लेना है। इसके बाद आपके सामने app का Home screen खुलकर आ जायेगा।
5. इसके बाद Shortcut section के अंदर आपको Pay Bills का एक option मिलेगा, आपको इस पर click करना है।
6. इसके बाद आपको अगले screen पर “More With Bills” section के अंदर previous bills का एक option मिलेगा जिस पर आपको click करना है।
7.अगले screen पर आपको सभी महीनो की bills दिखाई देगा। आपको यहाँ पर जिस भी महीने का Call Details निकालना है उस महीने के bill पर click करना है।
8. आपने जिस महीने के bill पर click किया उसी box में आपको कॉल हिस्ट्री download करने का एक button दिखाई देगा, आपको इस पर click करना है और आपके मोबाइल में एक PDF file download हो जाएगा।
9. अब आपको आपके मोबाइल के File Manager app के अंदर जाकर download हुए PDF file को open करना है जिस पर आपको उस महीने की पूरी Call Details आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
Airtel ki Call Details Kaise Nikale: Airtel के Website पर जाकर
1. अपने Airtel नंबर की Call Details निकालने के लिए सबसे पहले आपको Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
साइट के दायें ओर आपको “Account” का option और उसजे अंदर “Login” का option मिलेगा जिस पर आपको click करना है।
3. अगले screen पर आपको आपके Airtel नंबर डालने ले किए पूछा जाएगा, यहाँ आपको अपना Airtel नंबर डालकर नीचे “Send OTP” के option पर click करना है और जो OTP प्राप्त हुआ है उसे डालकर अपना Airtel नंबर को verify कर लेना है।
4. अगले screen पर आपको जो OTP प्राप्त हुआ है उसे डालकर अपना Airtel नंबर को verify कर लेना है।
5. अगले screen पर call History का एक option मिलेगा जिस पर आपको click करना है।
6. यहाँ पर आपको आपके Airtel नंबर को पूछा जायेगा जिसकी आप Call Details निकालने चाहते है।
7. अगले step में आपको Call Details download करने के लिए 3 Month, 06 Month, All Time, ये 3 option मिलेगा। आपको आपके जरूरत के हिसाब से कोई भी एक option चुनना है और submit बटन पर क्लिक कर देना है।
8. इसके बाद आपके सामने आपके Airtel नंबर की पूरी Call Details खुलकर आ जाएगी।
Airtel ki Call Details Kaise Nikale: SMS के जरिये
Airtel मोबाइल नंबर की Call Details निकालने का सबसे आसान तरीका है SMS के जरिये। इसके लिए आपको निचे दिए steps को फोलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के messaging app को open करना है और create a new message पर क्लिक करना है।
2. इसके बाद आपको “To” section पर 121 नंबर लिखना है और message section में आपको EPREBILL<space>MONTH<space>Your Email Id लिखकर send कर देना है।
3. याद रखे, आप जिस भी महीने की Call Details निकालना चाहते हैं तो आपको उस महीने के शुरुआत के 3 letter को कुछ इस तरह से लिखना होगा –
- January के लिए JAN
- February के लिए FEB
- March के लिए MAR
- April के लिए APR
- May के लिए MAY
- June के लिए JUN
- July के लिए JUL
- August के लिए AUG
- September के लिए SEP
- October के लिए OCT
- November के लिए NOV
- December के लिए DEC
4. जहाँ जहाँ पर <space> लिखा है उसका मतलब है कि आपको उस स्थान पर अपने मोबाइल के space bar की मदद से एक बार खाली जगह छोडना है।
5. इसके साथ ही आपको Your Email Id के जगह पर अपना email id लिखना होगा जिससे कि इसी email id पे आपको आपके Airtel मोबाइल नंबर की Call Details प्राप्त होगी।
6. जैसे आप July महीने का Call Details प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ ऐसा लिखना होगा Example – EPREBILL JUL xyz@gmail.com
7. इतना सब लिखकर आपको message को 121 पर send कर देना है।
8. इसके बाद आपको आपके द्वारा दिये गए email id पे आपके Airtel मोबाइल नंबर की Call Details की एक pdf file प्राप्त होगी जिसमे आप अपने पूरी कॉल हिस्ट्री को देख सकेंगे।
Airtel ki Call Details Kaise Nikale: Customer Care Service की मदद से
1. Customer Care Service की मदद सेअपने Airtel मोबाइल नंबर की Call Details निकालने के लिये सबसे पहले आपको 121 पर call करना होगा।
2. Customer Care अधिकारी से जब आपकी call connect हो जाए तो उसे आपको आपके Airtel मोबाइल नंबर की Call Details निकालने से सम्बंधित जानकरी देनी होगी और बतानी होगी कि आप किस महीने की Call Details प्राप्त करना चाहते हैं।
3. Customer Care अधिकारी के द्वारा आपको आपका नाम, आपका जन्मदिन तिथि, आपका मोबाइल नंबर, और email id जैसे जानकारी मांगी जा सकती है जिसे आपकी सही से बताना होगा।
4. इसके बाद Customer Care अधिकारी, आपके द्वारा दिए गए email id में आपकी Airtel मोबाइल नंबर की Call Details भेज देंगे जिसे आप देख सकते हैं।
Vi Number ki Call Details Kaise Nikale
Vi (Vodafone Idea) नंबर पर Call Details निकालने के लिये Vi कम्पनी की तरफ से ग्राहकों को कई सुविधायें दी गई है। ये सुविधाएं हैं –
- VI App की सहायता से
- Customer care की मदद लेकर
- SMS भेजकर
आइये, इन सभी तरीको को एक एक करके देखे और जाने की आप कैसे इन तरिकों को फोलो करके अपने Vi (Vodafone Idea) नंबर की Call Details निकाल सकते हैं।
Vi ki Call Details Kaise Nikale: Vi App की सहायता से
1. Vi की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे आपको अपने मोबाइल पर Google Play Store app को open करना होगा और वहाँ से Vi App को install करना होगा।
2. मोबाइल में app install हो जाने के बाद आपको इस Vi app को open करना है।
3. App के opne होने के बाद आपको अपनी Vi सिम का नंबर डालना होगा जिस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा।
4. अगले step में आपको जो OTP प्राप्त हुआ है उसे डालकर Vi app पर sign in कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Vi app का Home screen खुलकर आ जायेगा।
5. इसके बाद Home screen के नीचे दाये हिस्से पर आपको “Menu” का एक option मिलेगा, आपको इस पर click करना है।
6. फिर अगले screen में आपको “my account” का एक option मिलेगा, आपको इस पर click करना है।
7. अगले screen में आपको “active packs & recharge history” section के अंदर “recharge history & prepaid bills” का एक option मिलेगा, आपको इस पर click करना है।
8. इसके बाद यहाँ आपको “email bill” का एक option मिलेगा जिस पर आपको click करना है।
9. अगले step में आपको आपके email id को add करने के लिए पूछा जाएगा जिसपे आपको आपके Vi नंबर की Call Details प्राप्त होगी।
10. Email id डालने के बाद आपको आपके email id में एक OTP जायेगा जिसे डालकर email id को verify करना होगा। इसमें कम से कम 1 घन्टे का समय लग सकता है।
11. जब आपका email id, verify हो जायेगा तो वापिस से आपको Vi app में आकर “email bill” option पर click करना हैं जहाँ आपको पिछले 6 महीने में से कोई भी महीने चुनने के लिए पूछा जायेगा।
12. इसके बाद आप आपको आपके जरूरत के हिसाब से कोई भी महीना चुनकर नीचे email bill के option पर click करना हैं और उस महीने का Call Details आपके email पर प्राप्त हो जायेगा, जहाँ आप अपने Vi सिम की पूरी कॉल हिस्ट्री देख सकेंगे।
Vi ki Call Details Kaise Nikale: Customer Care की मदद से
1. सबसे पहले आपको आपके Vi नंबर से 199 पर call करना होगा।
2. जब Customer Care अधिकारी से आपकी call connect हो जाए तो उसे बताए कि आप किस महीने की Call Details निकलवाना चाहते हैं।
3. Customer Care अधिकारी द्वारा आपका नाम, जन्मतिथि, और email id पूछे जाने पर सभी जानकारी देनी होगी। Customer Care से आपको 180 दिनों तक की कॉल हिस्ट्री मिल सकती है।
4. अब वे आपके द्वारा मांगे गये महीने की Call Details को आपके email id पर भेंज देंगे जहाँ से आप अपने Vi नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं।
Vi ki Call Details Kaise Nikale: SMS के जरिये
SMS के जरिये Vi मोबाइल नंबर की Call Details निकालने के लिए निचे बताए गए steps को फोलो करे:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के message app को open करे और create a new message पर क्लिक करे।
2. इसके बाद आपको “To” section पर 12345 नंबर लिखना है और message section में आपको EBILL<space>MONTH<space>Email Id लिखकर send कर देना है।
यहाँ आपको Email Id के स्थान पर अपना email id डालने है जिस पर आप Call Details पाना चाहते हैं और MONTH के स्थान पर उस महीने को लिखना होगा जिस महीने का आप Call Details निकलवाना चाहते हैं।
आपको महीने के नाम को उसके शुरुआत के 3 letters को अंग्रजी के बड़े अक्षर (CAPITAL LETTERS) लिखाना होगा।
- January के लिए JAN
- February के लिए FEB
- March के लिए MAR
- April के लिए APR
- May के लिए MAY
- June के लिए JUN
- July के लिए JUL
- August के लिए AUG
- September के लिए SEP
- October के लिए OCT
- November के लिए NOV
- December के लिए DEC
जहाँ जहाँ पर <space> लिखा है उसका मतलब है कि आपको उस स्थान पर अपने मोबाइल के space bar की मदद से एक बार खाली जगह छोडना है। उदाहरण के लिए, अगर आप July महीने का Call Details चाहते है तो आपको message को कुछ इस format में लिखना होगा – EBILL JUL xyz@gmail.com
याद रहे, आप वर्तमान महीने की Call Records नहीं मंगवा सकते और आप अधिकतम पिछले छः महीने की Call Details में से एक बार में केवल 1 महीने की ही Call Details पा सकते हैं।
SMS करने के बाद आपके ईमेल-बॉक्स में “EBILL” के नाम से एक mail प्राप्त होगा जो PDF file के रूप में होगा।
यह PDF file एक password से protected होगा इसलिए बिना password के नहीं खुलेगा।
यहाँ आपको PDF file का password कुछ इस तरह डालना होगा।
- [SIM Owner के नाम के प्रथम 2 SMALL LETTERS] + [मोबाइल नंबर का अंतिम 4 DIGITS]
उदाहरण के लिए, अगर आपका नाम VIVEK KUMAR और आपका मोबाइल नंबर 0123456789 है, तो PDF file के लिए आपका password होगा – vi6789
Jio Number ki Call Details Kaise Nikale
Jio नंबर की Call Details निकालने के लिए Jio कम्पनी की तरफ से यूजर्स को बौत से अलग अलग सुविधाएं दी गई है। आइए इस भाग में जानते हैं कि अगर आप Jio सिम यूजर है तो वो कौन कौन से सरल प्रक्रियाएं हैं जिनसे आप घर बैठे मोबाइल से ही ऑनलाइन Call Details निकाल सकते हैं।
- MyJio App की सहायता से
- Jio की आधिकारिक website पर जाकर
Jio ki Call Details Kaise Nikale: MyJio App की सहायता से
1. सबसे पहले आपको आपके मोबाइल मे Google Play Store से MyJio App को install करना होगा।
2. App install हो जाने के बाद simply app को open करे और अपना Jio नंबर डाले जिसका आप Call Details निकालना चाहते हैं।
3. फिर आपके Jio नंबर पे एक OTP आयेगा जिसे डालकर MyJio App में अपना नंबर register करे। उस्के बाद MyJio App का home screen आपके सामने खुल जायेगा।
3. App के नीचे दाये ओर आपको “Menu” दिखाइ देगा जिस पर आपको click करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया screen खुलकर आ जायेगा।
4. Menu screen में आपको “MY usage” का एक option मिलेगा, आपको इस पर click करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया screen खुलकर आ जायेगा।
5. इसके बाद आपको ऊपर में 3 options मिलेगा जिसमेन से आपको calls वाले option पर click करना है।
6. इसके बाद नये page पे आपके Jio नंबर की कुछ Call Details दिखाई देगी और उस्के नीचे में एक option मिलेगा जिस पर लिखा होगा “Do you want to vies detailed usage statement?”. आपको इस option प्र click करना है।
7. इसके बाद नये page पर आपको आपके Call Details statement निकालने के लिए अलग अलग विकल्प मिलेगा, जैसे 7 days, 15 days, 30 days, और custom dates. आप custom dates के जरिये 180 दिनो तक का statement download कर पायेंगे।
8. आपको आपके जरूरत के हिसाब से कोई भी विकल्पो में से एक को चुनना है और नीचे statement को E-mail करने, download करने, या View विकल्प में से एक को चुनना होगा।
इसके बाद आपको आपके Jio नंबर की Call Details मिल जायेगी।
Jio ki Call Details Kaise Nikale: Jio की Website पर जाकर
1. सबसे पहले आपको Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के दायें ओर आपको Profile का एक icon मिलेगा जिसपे click करना है उसके बाद Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर Loging करने का page खुल जाएगा।
3. Login करने के लिए अपना Jio नंबर डाले और Generate OTP पर click करे जिससे आपके Jio नंबर एक 6 digit का OTP जायेगा।
4. आपको जो OTP प्राप्त हुआ है उसे OTP box में डाले और submit पर click करे जिससे Jio वेबसाइट का home page खुल जाएगा।
5. इसके बाद आपको “Recharge and Payments” का एक सेक्शन मिलेगा जिसके अंदर “Statement” का एक ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करे।
6. इसके बाद My Statement का page खुल जाएगा जहाँ 7 days, 15 days, 30 days, और custom days जैसे विकल्प मिलेगा। आपको अपनी जरूरत के हिसा से जितने दिनो का Statement चाहैए वो विकल्प चुनना है।
7. नीचे आपको Statement को E-mail, download, View करने के 3 विकल्प और मिलेगा। आपको अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प चुनना है। मानाकि आपने View Statement विकल्प को चुना है तो अब आपको नीचे View Statement के बटन पे click करना है।
9. उसके बाद आपको Usage Charges के option पर click करना है और नीचे Click Here के बटन को click कर देना है।
10. इस बटन पर क्लिक करते ही आपके Jio नंबर की Call Details की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी जहाँ से आप अपने Jio नंबर की कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं।
Bina OTP Kisi bhi Number ki Call Details Kaise Nikale Free App Se
अगर आप किसी भी नंबर का Call Details बिना OTP के निकालना चाहते है तो इसके लिए Google Play Store पर एक app उपलब्ध है। आप इस app की सहायता से आसानी से कुछ ही steps में किसी भी नंबर का Call Details वो भी बिना OTP के बिल्कुल फ्री में निकाल सकते हैं।
आइए जानते हैं वो कौन सा app है और Call Details निकालने का क्या process है:
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google Play Store पर जाना है और वहाँ से E2PDF App को अपने फोन में install कर लेना है।
2. App खुलते ही सबसे पहले आपको App की Policy को agree करने के लिए पुछा जाएगा और उसके बाद sumit विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद App का home page खुल जायेगा।
3. इसके बाद आपको 2 options मिलेगा, XML Backup & Restore और PDF BACKUP (Printable). आपको नीचे के विकल्प को चुनना है।
4. इसके बाद screen में आपको बहुत से options मिलेगा जिसमे से आपको General Call Log के विकल्प को चुनना है।
5. इसके बाद आपको Call Details निकालने के लिए date का चुनाव करना होगा कि आप कब से कब तक का काल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं और नीचे Call Log Details विकल्प को चुनना है।
6. इसके बाद नीचे आपको Enter Output Filename वाले जगह पर आपके Call Details के file को सेव करने के लिए नाम डालना होगा और EXPORT TO PDF बटन पर क्लिक करना है।
7. इतना करते ही उस मोबाइल नंबर का पूरा Call Details खुलकर आ जाएगा जिसमे आप देख सकते हैं कि उस नंबर से कब, कितने समय, कितने देत तक, कितने dailed call, incoming calls, missed calls किये गये थे।
Apne Number ki Call Details Kaise Nikale
अगर आप Airtel, Vi (Vodafone Idea) और Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं और अपने नंबर का Call Details निकालना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गए तरीको को फोलो करके आसानी से Call Details निकाल सकते हैं।
हमने जिन कम्पनियों के Call Details निकालने के बारे मे बताया है, हो सकता है आने वाले समय में वो कम्पनियां अपने mobile app और website में कुछ update लाये, तो ऐसे में हमने जो process बताया है उनमे कुछ बदलाव आ सकता हैं।
हम इतना जरूर कहना चाहेंगे कि आप इन तरीको से अपने मोबाइल नंबर की Call Details निकाल सकते है, लेकिन किसी दूसरे का Call Details, उनके सहमति के बिना न निकाले। कारण चाहे कोई भी हो, बिना permission के किसी दूसरे का Call Details निकालना एक अपराध है।
Conclusion
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको किसी भी नंबर की Call details kaise nikale के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।